सेमरिया में संकुल स्तरीय प्रधान पाठकों का बैठक संपन्न

(शासन के आदेशों के अनुरूप कार्य करने संस्था प्रमुखों को दिया गया निर्देश)

बिर्रा -प्राचार्य रमेश कुमार मेहरा,शैक्षिक समन्वयक विश्वनाथ कश्यप के निर्देशन में विशेष बैठक संकुल केंद्र सेमरिया में दिनांक 17/11/2025को 10:30 बजे से 11:00 बजे तक रखा गया।बैठक में अपार आईडी, पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा सुधार हेतु कार्य योजना एवं परीक्षाफल में अधिभार पर चर्चा,10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम पर विश्लेषण,मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान की प्रगति पर चर्चा,छमाही परीक्षा के संबंध में चर्चा, गणवेश,सायकल वितरण पर चर्चा,निर्माण कार्य की समीक्षा,पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के गुणवत्ता एवं एलपीजी के उपयोग बढ़ाने पर चर्चा,पाठ्य पुस्तक की जानकारी के साथ समायोजन एवं वितरण पर चर्चा,वीरगाथा की प्रगति पर चर्चा,एकल शिक्षक एवं शिक्षक विहीन विद्यालय की जानकारी,बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति पर चर्चा, अनुदान की राशि का उपयोग,निरीक्षण प्रतिवेदन पर चर्चा,ऑनलाइन अवकाश के आवेदन पर चर्चा,यू डाइस अपडेशन पर चर्चा,लगातार अनुपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों की जानकारी पर चर्चा,मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जारी दिशा निर्देश पर चर्चा,बालवाड़ी पर चर्चा की गईं साथ ही संकुल प्राचार्य एवं शैक्षिक समन्वयक द्वारा कहां गया कि शासन के आदेशों के अनुरूप कार्य करने सभी संस्था प्रमुखों को कहा गया। बैठक में रमेश कुमार मेहरा, विश्वनाथ कश्यप,प्रधान पाठक इंद्रजीत पीटर, सीताराम दुबे, एकादशियां मांझी,भुवन लाल कश्यप, कैलाश खूंटे,लक्ष्मी प्रसाद देवांगन उपस्थित रहे।