रामकुमार प्रजापति बने प्रेस रिपोर्टर क्लब, सूरजपुर के सदस्य — संगठन को मिली नई ऊर्जा

सूरजपुर (छत्तीसगढ़)।
प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत (पंजीयन क्रमांक – 6417), ने रामकुमार प्रजापति को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

रामकुमार प्रजापति युवा, ऊर्जावान और संवेदनशील पत्रकार हैं।जो अपने क्षेत्र सूरजपुर में पत्रकारिता को नई दिशा देने के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संवाद की मजबूत कड़ी के रूप में कार्य कर रहे हैं।उनकी लेखनी सदैव जनहित, सामाजिक सरोकार और सच्ची पत्रकारिता के मूल्यों पर केंद्रित रही है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा — “रामकुमार प्रजापति जैसे प्रतिबद्ध और सक्रिय पत्रकार का संगठन से जुड़ना प्रेस रिपोर्टर क्लब के लिए गर्व की बात है।उनकी निष्ठा और कार्यशैली से सूरजपुर जिले में पत्रकारों के लिए एक सशक्त संगठनात्मक वातावरण तैयार होगा।”

संगठन को विश्वास है कि उनकी सक्रिय भागीदारी से
सूरजपुर जिले में प्रेस रिपोर्टर क्लब की गतिविधियों में नई ऊर्जा और दिशा प्राप्त होगी,साथ ही क्षेत्र के पत्रकारों को सहयोग और एकता का नया मंच मिलेगा।

निष्पक्ष पत्रकारिता ही सच्चे समाज की पहचान है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत)
मुख्यालय – रायपुर (छ.ग.)
प्रदेश अध्यक्ष – संजय सोनी
93003-66271