सूरज कुमार बने प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर के सदस्य — विज्ञान आधारित पत्रकारिता को नई दिशा

रायपुर।प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत (पंजीयन क्रमांक – 6417),
ने रायपुर के पत्रकार सूरज कुमार को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

सूरज कुमार, जो वर्तमान में राज्य प्रभारी एवं सहायक संपादक के रूप में “साइंस वाणी” पत्रिका से जुड़े हैं।विज्ञान और समाज के बीच सेतु का कार्य कर रहे हैं।उनकी लेखनी सदैव तार्किक दृष्टिकोण, वैज्ञानिक सोच और जनजागरूकता पर केंद्रित रही है।उन्होंने प्रदेश के विभिन्न विकासखंडों, विद्यालयों और महाविद्यालयों तक विज्ञान को सरल और प्रभावी ढंग से पहुँचाने का उल्लेखनीय कार्य किया है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा — “सूरज कुमार जैसे ज्ञानवान, संवेदनशील और विज्ञान-आधारित पत्रकार का जुड़ना हमारे संगठन के लिए गौरव का विषय है।उनकी वैज्ञानिक दृष्टि और जनहितकारी लेखन से क्लब को बौद्धिक मजबूती और नई दिशा मिलेगी।”

सूरज कुमार को रायपुर क्षेत्र में प्रेस रिपोर्टर क्लब सदस्य के रूप में दायित्व सौंपा गया है।उनकी सक्रियता, विचारशीलता और पत्रकारिता के प्रति समर्पण से निश्चित रूप से संगठन और समाज के बीच विज्ञान-संचार को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त होंगी।

ज्ञान, सत्य और समाजसेवा — यही सच्ची पत्रकारिता की पहचान है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत
मुख्यालय – राजनांदगांव / रायपुर
प्रदेश अध्यक्ष — संजय सोनी
-93003-66271