निडर पत्रकार इदरीश हुसैन बने प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्य, कोरबा में संगठन को नई दिशा

कोरबा। प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत), जो प्रदेश में दो दशकों से सक्रिय और निष्पक्ष पत्रकारिता का सशक्त मंच रहा है।कोरबा जिले के युवा और प्रतिभाशाली पत्रकार इदरीश हुसैन को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

इदरीश हुसैन अपनी तेजस्वी लेखनी, शालीन अभिव्यक्ति और समाज के ज्वलंत मुद्दों को निडरता से प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में सत्य, संवेदना और रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि इदरीश हुसैन जैसे ऊर्जावान पत्रकार का संगठन से जुड़ना एक सकारात्मक पहल है। उनके नेतृत्व में जल्द ही “प्रेस रिपोर्टर क्लब – कोरबा जिला इकाई” का गठन किया जाएगा, जिससे जिले के पत्रकारों को एक साझा मंच प्राप्त होगा।

संगठन का उद्देश्य पत्रकारों के सम्मान, अधिकारों और जिम्मेदारियों की रक्षा करना तथा निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना है।

पूरे प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने इदरीश हुसैन की सदस्यता पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
हमें विश्वास है कि उनके जुड़ने से कोरबा जिले में पत्रकारिता को नई ऊर्जा, दिशा और सशक्त पहचान मिलेगी।

आपका जोश ही हमारी पत्रकारिता की नई दिशा है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत
📍 मुख्यालय – राजनांदगांव / रायपुर
प्रदेश अध्यक्ष — संजय सोनी