संजीत कुर्रे बने प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्य — निष्पक्ष पत्रकारिता को मिलेगा नया आयाम

बलौदा बाज़ार। प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत) ने बलौदा बाज़ार जिले के निडर, सशक्त और निष्पक्ष पत्रकार संजीत कुर्रे को संगठन का सदस्य नियुक्त किया है।

संजीत कुर्रे ने अपनी पत्रकारिता यात्रा में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की समस्याओं को समान रूप से उठाते हुए जनहित की आवाज़ को सशक्त बनाया है। उनकी निष्पक्ष रिपोर्टिंग, सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशीलता और सच्चाई के प्रति समर्पण ने उन्हें जनता के बीच एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में स्थापित किया है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि — “संजीत कुर्रे जैसे जमीनी और ईमानदार पत्रकार ही संगठन की असली ताकत हैं। उनके जुड़ने से बलौदा बाज़ार जिले में प्रेस रिपोर्टर क्लब की गतिविधियों को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।”

क्लब परिवार ने इस नियुक्ति पर संजीत कुर्रे को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि उनकी सक्रियता और नेतृत्व से संगठन की कार्यप्रणाली को और सशक्त आधार मिलेगा।

सच्ची पत्रकारिता वही — जो समाज की आवाज़ बनकर सच्चाई को सामने लाए।

-प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत
📍 मुख्यालय – राजनांदगांव / रायपुर
प्रदेश अध्यक्ष — संजय सोनी