रुपेश जोशी बने जिला अध्यक्ष प्रेस रिपोर्टर क्लब राजनांदगांव का गठन

संयोजक राजू सोनी व प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में संगठन को मिली नई दिशा

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत संस्था प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर (पंजीयन क्रमांक 6417) के मार्गदर्शन में प्रेस रिपोर्टर क्लब राजनांदगांव जिले का गठन किया गया। इस अवसर पर संगठनात्मक विस्तार करते हुए रुपेश जोशी को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिले में पत्रकारों को एकजुट करने की दिशा में यह गठन एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम में संगठन के संयोजक राजू सोनी (लाल टोपी) की प्रमुख भूमिका रही। उन्होंने संगठन की विचारधारा, उद्देश्य और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए संगठित संघर्ष करेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संगठन किसी दबाव में नहीं, बल्कि सच और निष्पक्ष पत्रकारिता के पक्ष में मजबूती से खड़ा रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब प्रदेशभर में पत्रकारों को एक मजबूत मंच प्रदान कर रहा है। राजनांदगांव जिले में संगठन का गठन पत्रकारिता को नई दिशा देगा। उन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रुपेश जोशी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की जिम्मेदारी अब जिला इकाई की है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, प्रदेश संरक्षक मिथलेश चंदेल एवं सौरभ ताम्रकार, संगठन मंत्री शशिकांत सनसनी, प्रदेश मीडिया प्रभारी तुलसी गौतम, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश चौथवानी, प्रदेश सह सचिव जयेश सोनी की विशेष उपस्थिति रही। सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की बात कही।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रुपेश जोशी ने विश्वास दिलाया कि वे संगठन की गरिमा के अनुरूप कार्य करते हुए जिले के पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगे और संगठन को सक्रिय, सशक्त व प्रभावशाली बनाएंगे। उन्होंने संयोजक, प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रत्नेश देवांगन, मयंक खोब्रागड़े, धनंजय ग्रेंडरे, कामेश साहू, अभिलाष देवगन, किशोर परमार, साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता मौलेश तिवारी एवं अधिवक्ता राकेश दुबे भी उपस्थित रहे। अंत में संगठन की मजबूती और निष्पक्ष पत्रकारिता के संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

श्याम गुप्ता प्रदेश संरक्षक ने कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब राजनांदगांव जिला इकाई के गठन एवं रुपेश जोशी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। संयोजक राजू सोनी एवं प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में संगठन पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए निरंतर सशक्त भूमिका निभा रहा है। विश्वास है कि जिला इकाई संगठन की गरिमा को आगे बढ़ाते हुए पत्रकार हित में प्रभावी कार्य करेगी। उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
गौतम बाल बोंदरे प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब राजनांदगांव जिला इकाई के गठन एवं रुपेश जोशी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। यह नियुक्ति संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देगी। विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पत्रकार हित, निष्पक्षता और संगठन की गरिमा और अधिक सशक्त होगी। उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी है।