

वामा कैपिटल का अवार्ड नाइट एवं शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ संपन्न
रायपुर।
वामा कैपिटल द्वारा आयोजित अवार्ड नाइट एवं शपथ ग्रहण समारोह शांति नगर स्थित नव निर्मित भव्य विला विमतारा में गरिमामय और भव्य वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जेसीआई की परंपरा के अनुसार एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाले वर्ष 2025 के प्रेसिडेंट, सचिव एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी की उपलब्धियों को सराहा गया, वहीं वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। स्वागत नृत्य पीहू सोनकर द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह में वर्षभर की गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
इस अवसर पर जेसीआई सीनेटर शिखा गोलछा को उनके सतत, निष्ठावान और उत्कृष्ट कार्यों के लिए जेसीआई का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान पंजाब के कमल सहारनपुर की स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाता है, जो जेसीआई में एक अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है। यह सम्मान सदस्य के निरंतर योगदान और कार्यों के गहन मूल्यांकन के बाद प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विना रमन सिंह, विशिष्ट अतिथि ऐश्वर्या सिंह, की-नोट स्पीकर राजेश अग्रवाल तथा शपथ ग्रहण अधिकारी अमिताभ दुबे उपस्थित रहे। साथ ही पास्ट प्रेसिडेंट, सदस्य एवं नए मेंबर्स की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
वर्ष 2025 की प्रेसिडेंट द्वारा प्रेसिडेंट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा उनकी कार्यकारिणी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। गीता के श्लोकों के माध्यम से पद और परिवर्तन के महत्व को भी रेखांकित किया गया, जिसमें बताया गया कि नेतृत्व परिवर्तन संगठन की निरंतर प्रगति का प्रतीक है।
सालभर के कार्यों के आधार पर सक्रिय सदस्यों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। इनमें बेस्ट न्यू जेसी प्रीति अग्रवाल, बेस्ट जेसीस रूपा सिंह, बेस्ट लोम ऑफिसर सरिता पटनायक, गेम चेंजर धृति शर्मा, वीपी मैनेजमेंट प्रकृति श्रीवास्तव, बेस्ट टीम ब्लू टीम, टीम लीडर गुंजन गोलछा और टीम मेंटर जेसीआई सीनेटर शिखा गोलछा शामिल रहीं।
वामा की कोऑर्डिनेटर के रूप में उत्कृष्ट सहयोग के लिए जेसीआई सीनेटर श्रद्धा अग्रवाल को वामा रत्न सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर शिखा गोलछा रहीं। प्रोग्राम डायरेक्टर आरती पराठे एवं प्रियंका कालिया रहीं, जबकि मंच संचालन दिया मूलचंदानी एवं शिखा गोलछा ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी पीआरओ हेड सुमन दीवान द्वारा दी गई।
समारोह संगठनात्मक एकता, प्रेरणा और नए संकल्पों के साथ संपन्न हुआ।
