छेड़छाड़ के मामले में आदतन अपराधी दिलीप लहरे गिरफ्तार, भेजा गया जेल


रात में घर में घुसकर महिला के साथ की थी अशोभनीय हरकत, पहले से दर्ज हैं तीन आपराधिक मामले

थाना बसंतपुर पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के एक गंभीर मामले में आदतन अपराधी दिलीप लहरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पर पूर्व में भी छेड़छाड़ और आपराधिक गतिविधियों के तीन प्रकरण दर्ज हैं।

घटना का विवरण:

दिनांक 10 जुलाई 2025 की रात्रि लगभग 2:30 बजे, बसंतपुर क्षेत्र में एक महिला जब अपने घर में सो रही थी, उसी दौरान मोहल्ले का युवक दिलीप लहरे, जबरन घर में घुस आया और महिला के साथ छेड़छाड़ की।
पीड़िता की शिकायत पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 303/2025, धारा 303(सी) एवं 74 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश कर उसे राजनांदगांव शहर से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने किया अपराध स्वीकार:

पूछताछ के दौरान आरोपी दिलीप लहरे ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से जेल वारंट मिलने के पश्चात उसे जिला जेल भेज दिया गया।

पहले से दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले:

गिरफ्तार आरोपी दिलीप लहरे, पिता बरसन लहरे (उम्र 22 वर्ष), निवासी कौरिनभांठा, वार्ड क्रमांक 44, बसंतपुर, पहले भी तीन बार छेड़छाड़ और संबंधित अपराधों में शामिल रहा है।

अपराध क्रमांक धारा विवरण

346/2019 354, 354-घ IPC, 8,12 POCSO Act छेड़छाड़ और पॉक्सो का मामला
58/2021 456, 354 IPC रात्रि अनधिकृत प्रवेश एवं छेड़छाड़