नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मुस्‍ताक डोंगरगांव पुलिस के हत्थे चढ़ा

घटना के बाद से था फरार, मुंबई ले जाकर किया था शोषण, बेचने की थी कोशिश

शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़

थाना डोंगरगांव पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे नाबालिग से बलात्कार के आरोपी मोहम्मद मुस्ताक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, जो घटना के बाद से लगातार फरार था, को राजनांदगांव के इंदामारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, वर्ष 2018 में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार का मामला थाना डोंगरगांव में दर्ज किया गया था। पीड़िता के कथन पर यह सामने आया कि ग्राम टाटीकसा निवासी त्रिलोक साहू ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। बाद में जब यह बात त्रिलोक की पत्नी को पता चली, तो उसने इसका विरोध किया। इसी दौरान त्रिलोक ने अपने साथी मुस्ताक को बुलाया, जिसने नाबालिग को धमकाकर मुंबई ले जाकर उसका यौन शोषण किया।
पीड़िता ने यह भी बताया कि मुस्ताक उसे बेचने की फिराक में था, लेकिन किसी तरह मौके का फायदा उठाकर उसने त्रिलोक से संपर्क किया, जिसने उसे वापस लाकर उसके घर छोड़ा।
घटना के मुख्य आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले के मुख्य आरोपी त्रिलोक साहू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लेकिन मुस्ताक लगातार फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा बिहार में भी दबिश दी गई थी।
ओडिशा से आया था पारिवारिक कार्यक्रम में
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुस्ताक इन दिनों ओडिशा में रह रहा था और किसी पारिवारिक कार्यक्रम के लिए राजनांदगांव आया है। इस इनपुट पर पुलिस टीम ने इंदामारा क्षेत्र में दबिश देकर मुस्ताक को पकड़ लिया।
पूछताछ में जुर्म स्वीकार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
पूछताछ में मुस्ताक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, उप निरीक्षक बी.पी. यादव, उप निरीक्षक एल.आर. धुव, आरक्षक गौरव शेंडे, शाहिद अंसारी, बीसराम वर्मा और चंद्रकांत सोनी की सक्रिय और सराहनीय भूमिका रही।
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई संपन्न हुई।