
रायपुर।समाजसेवा के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय और समर्पित भाव से कार्य कर रहे चिराग सरकार अब पत्रकारिता की दिशा में एक नया कदम बढ़ा चुके हैं। उनके सामाजिक कार्यों, जनहित के प्रति समर्पण और निःस्वार्थ सेवा भाव को देखते हुए प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत संस्था — पंजीयन क्रमांक 6417) ने उन्हें सदस्यता प्रदान की है।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि चिराग सरकार जैसे कर्मनिष्ठ और जागरूक युवाओं का पत्रकारिता क्षेत्र में आगमन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को और सशक्त बनाएगा। उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों, जरूरतमंदों और वंचितों के बीच सेवा और सहायता का भाव रखा है। यही संवेदनशील दृष्टिकोण अब वे पत्रकारिता के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने के लिए उपयोग करेंगे।
प्रेस रिपोर्टर क्लब, जो वर्ष 2005 से निष्पक्ष पत्रकारिता और जनहित के कार्यों के लिए समर्पित है, ने उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें संगठन में शामिल करने पर गर्व व्यक्त किया है। क्लब परिवार को विश्वास है कि चिराग सरकार की सक्रियता, ऊर्जा और सच्चाई के प्रति निष्ठा संगठन को और मजबूती प्रदान करेगी।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएँ
📞 संपर्क:
संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष, प्रेस रिपोर्टर क्लब
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत संस्था — पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)
मो. 93003 66627
