ओवर स्पीड के कारण ट्रक पलटी,धान हुआ ढेर

खैरागढ़ के रास्ते राजनांदगांव की ओर आ रही धान से भरी ट्रक ग्राम बोरी में पलट गई, ट्रक के पलटने से ट्रक में भरी धान सड़क के किनारे ही ढेर हो है है बहरहाल बताया जा रहा है कि किसी की जान मॉल का नुकसान तो नहीं हुआ है,मौके पर चिखली पुलिस पहुंची और पलटी हुई ट्रक को और सड़क पर बिखरी धान को उठाने का कार्य जारी है