प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं और बधाई

पत्रकार हितों के संघर्ष और संगठनात्मक सफलता का प्रतीक बना नेतृत्व

प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेशभर में शुभकामनाओं और बधाइयों का क्रम जारी है। इस अवसर पर प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम बालबोंदरे ने सर्वप्रथम बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके व्यक्तित्व, कार्यशैली और पत्रकार हितों के लिए किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को अत्यंत प्रेरणादायी बताया।

संजय सोनी ने अत्यंत अल्प समय—मात्र चार महीनों में—अपनी अथक मेहनत, दूरदर्शी सोच और सशक्त संगठनात्मक क्षमता के बल पर प्रेस रिपोर्टर क्लब को एक मजबूत और संगठित स्वरूप प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में संगठन की नींव रखते हुए आज जिला इकाइयों का गठन कर उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

यह उपलब्धि केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पत्रकारों के विश्वास, संगठन के प्रति समर्पण और निरंतर संघर्ष की जीत है। संजय सोनी के नेतृत्व में प्रेस रिपोर्टर क्लब आज केवल एक संगठन नहीं, बल्कि पत्रकारिता, सामाजिक चेतना और सूचना के अधिकार के क्षेत्र में न्याय, निर्भीकता और सत्य की सशक्त आवाज़ बन चुका है।

प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम बालबोंदरे ने कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब के मंच पर पत्रकारों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता, आरटीआई एक्टिविस्ट और जनहित के लिए समर्पित जुझारू लोग एक सूत्र में बंधकर कार्य कर रहे हैं। यह सब प्रदेश अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व, स्पष्ट सोच और जमीनी स्तर पर सक्रियता का परिणाम है।

गौतम बालबोंदरे ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि संजय सोनी के मार्गदर्शन में प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ का नंबर वन संगठन बनकर उभरा है और आने वाले समय में यह संगठन न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सशक्त और सम्मानजनक पहचान स्थापित करेगा।

जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर ऊर्जा की कामना करते हुए कहा कि वे इसी तरह सत्य, साहस और संघर्ष की मशाल को प्रज्वलित करते रहें और पत्रकारों के हितों की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाते रहें।

प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़
प्रदेश उपाध्यक्ष – गौतम बाल बोंदरे की ओर से
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।