




बिलासपुर।वीरांगना बिलासा महतारी की जयंती के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना, बिलासपुर के द्वारा बिलासा महतारी चौक में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्व निषाद समाज द्वारा निकाली गई रैली का पुष्पवर्षा बिलासा दाई के जयकारों के साथ आत्मीय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बिलासा महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर आरती की गई एवं उनके संघर्ष, त्याग और छत्तीसगढ़ की बसाहट में दिए गए योगदान को स्मरण किया गया। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि वीरांगना बिलासा महतारी छत्तीसगढ़ की स्वाभिमान और नारी शक्ति की प्रतीक हैं, जिनके आदर्शों को आत्मसात करना आज के समय में अत्यंत आवश्यक है।
महाआरती के पश्चात सामाजिक एकता और छत्तीसगढ़िया अस्मिता के संदेश के साथ रैली को आगे रवाना किया गया। रैली में उपस्थित सबो सामाजिक जनों में प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
