जगदलपुर
अबूझमाड़ में जिन माओवादियों को शहीद जवानों ने किया था ढेर मारे गए उन माओवादियों की अब हुई पहचान,
अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गयें माओवादियों की हुई पहचान, 21 लाख का था इनाम

4 जनवरी को अबूझमाड़ के ग्राम गट्टाकाल के जंगल और पहाड़ी इलाके में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए 5 माओवादियों की पहचान कर ली गई है, इस मुठभेड़ में देवसिंह पी.पी.सी.एम., दिनेश पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य , सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, सुकमती और महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर के रूप में की गई है, महेश उर्फ लच्छू पर 1 लाख का इनाम था जबकि बाकी माओवादियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था, फोर्स से मौके 01 नग एके-47, 02 नग एसएलआर, 01 नग 8 एम.एम रायफल, 01 नग 12 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया ।
