



मैनपुर BEO का तुगलकी फरमान – शिक्षकों पर मीडिया में बोलने की पाबंदी, पत्रकारों में आक्रोश!
गरियाबंद/मैनपुर:
मैनपुर के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) महेश पटेल का एक आदेश इन दिनों विवाद का विषय बना हुआ है। उन्होंने क्षेत्र के शिक्षकों को मीडिया में किसी भी प्रकार का बयान देने या जानकारी साझा करने पर रोक लगा दी है। इस आदेश के बाद पत्रकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े हो गए हैं।