अवैध शराब बिक्री पर लालबाग पुलिस की सख्त कार्यवाही, एक आरोपी गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में थाना लालबाग पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है।
दिनांक 12 जुलाई 2025 को देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गोंडवाना भवन बायपास रोड पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। मौके पर एक व्यक्ति काले रंग के बैग और स्कूटी एक्टिवा के साथ संदिग्ध स्थिति में मिला, जिसे तत्काल रोका गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम अरविंद सिंह पिता गुलाब सिंह राजपूत, निवासी मिल चाल, वार्ड नं. 15, थाना कोतवाली राजनांदगांव बताया। तलाशी के दौरान उसके बैग से निम्न सामग्री बरामद की गई:
30 पौवा अंग्रेजी शराब (गोवा स्पेशल व्हिस्की)
10 पौवा देसी मसाला शराब
1 नग लाल रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी
कुल 40 पौवा अवैध शराब एवं एक वाहन जप्त कर आरोपी को धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी:
इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि ईश्वर यादव, आरक्षक मुकेश सोनवानी एवं आरक्षक बर्मा प्रसाद की भूमिका उल्लेखनीय एवं सराहनीय रही।
राजनांदगांव पुलिस अवैध शराब, नशा और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान जारी रखेगी। आमजन से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम थाना या डायल 112 पर दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।