
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पार्टी को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए युवा नेता अंकित पाल को भाजयुमो बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।। वे पिछले कार्यकाल में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, जिला विशेष आमंत्रित सदस्य भी रहे चुके हैं भाजयुमो सिरगिट्टी तिफरा मंडल अध्यक्ष रहते हुए पार्टी के लिए बहुत ही मेहनत,निष्ठा, ईमानदारी से मेहनत किए थे उनके मेहनत कार्यशैली को देखते हुए उनका कद बढ़ाया गया है ,,और अंकित पाल ने स्कूल पढ़ते हुए छात्र राजनीति में कदम रखा था और अपने बेबाकी और तेज तर्रार अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले युवा नेता अंकित पाल छात्र राजनीति की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जुड़कर की वे लगातार छात्रहित में छात्र छात्राओं की आवाज को उठाते रहे, लगातार छात्रहित में आंदोलन, प्रदर्शन भी किए और एबीवीपी में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य,तीन बार बिलासपुर नगर उपाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री, महाविद्यालय प्रमुख, केरल यात्रा जिला प्रमुख, सदस्यता प्रभारी,ऐसे विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया, संगठन में लगातार सक्रियता,निष्ठा, अनुशासित कार्यशैली से मिली इस जिम्मेदारी राजनीति गलियारों में चर्चा तेज है।
अंकित पाल अपने मिलनसार व्यक्तित्व के नाम से युवाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय है, वे हमेशा गरीब, मजदूर,किसान, महिलाओं सभी वर्गों के मदद करने के लिए तत्पर रहते है, अंकित पाल को यह नियुक्ति ऐसे समय में मिली है जब जमीनी स्तर में कार्य करने वाले युवा नेतृत्व को आगे लाने की नीति पर कार्य कर रहा है । अंकित पाल लंबे समय से भाजपा और भाजयुमो के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे है, चुनावी अभियानों से लेकर संगठनात्मक गतिविधियों तक, उन्होंने हर मोर्चे पर जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया है।। वे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के करीबी समर्थक में गिने जाते है उन्होंने न केवल राजनीति बल्कि धार्मिक,सामाजिक,सेवा से जुड़े सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर की है, इससे उनकी पहचान एक ऐसे कार्यकर्ता के रूप में बनी है जो राजनीति को समाज सेवा से जोड़कर देखता है,
जिले में उनकी नियुक्ति से ये संदेश स्पष्ट है कि भाजपा युवाओं को केवल मंच नहीं जिम्मेदारी भी सौंप रही है।
युवाओं के बीच मजबूत पकड़
अंकित पाल छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे और शिक्षा,रोजगार,खेल,धार्मिक सामाजिक आयोजनों पर सक्रियता
उन्हें आम युवाओं से जोड़ती है भाजयुमो के कई अभियानों से उन्हें नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है, जिससे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिली है।
शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
अंकित पाल ने अपनी नियुक्ति पर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा के लोकप्रिय विधायक धरमलाल कौशिक, और प्रदेश एवं जिला बिलासपुर शहर भाजपा कोर ग्रुप के शीर्ष नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व के विश्वाश पर खरा उतरते हुए। युवाओं के बीच पार्टी की विचारधारा और सरकार की नीतियों को मजबूती से पहुंचाने का कार्य करेंगे।।
