

आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद
रिपोर्ट: अनमोल कुमार
पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला इलाके में एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने गुरुवार देर रात छापेमारी कर देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। इस दौरान वहां से दो नाबालिग बच्चियों को मुक्त कराया गया, जिन्हें मानव तस्करी के तहत वहां जबरन काम कराया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, कोतवाली थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सूचना के आधार पर टीम ने दबिश दी, जहां से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।
मौके से संचालक समेत कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चियों को महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की देखरेख में भेज दिया गया है। स्पा सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।
पुलिस ने इस मामले में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (PITA) और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस नेटवर्क में और भी लोगों की संलिप्तता की आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है।
यह घटना समाज के लिए एक चिंताजनक संकेत है कि किस तरह ऐसे गैरकानूनी कार्यघटनाएं शहर के बीचोंबीच संचालित हो रही हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर कितनी तेजी और सख्ती से कार्रवाई करता है और इन गोरखधंधों पर लगाम लगाता है।