राजनांदगांव पुलिस की उत्कृष्ट पहल – 89 गुम मोबाइल फोन ढूंढकर वास्तविक स्वामियों को सौंपे, कुल कीमत लगभग ₹10 लाख


राजनांदगांव जिले में गुमशुदा मोबाइल फोन को खोजकर उसके वास्तविक मालिकों को लौटाने की दिशा में पुलिस विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा CEIR पोर्टल की सहायता से कुल 89 नग गुम मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹10,00,000/- (दस लाख रुपये) है।
आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने इन सभी गुम मोबाइल फोन को उनके वास्तविक धारकों को सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि –

“आज के डिजिटल युग में मोबाइल केवल संचार का साधन नहीं बल्कि लोगों की निजी जानकारी, बैंक खाते, फोटो, वीडियो, व्यापारिक सॉफ्टवेयर जैसे महत्वपूर्ण डाटा का संग्रहण केंद्र बन चुका है। अतः मोबाइल गुम होने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई आवश्यक है।”
उन्होंने जनता को सलाह दी कि —
मोबाइल गुम होने पर तत्काल सिम कार्ड बंद कराएं।
‘Find My Device’ जैसे सुरक्षा एप्लिकेशन का प्रयोग करें।
मोबाइल में पासवर्ड एवं स्क्रीन लॉक अवश्य रखें।
अनजान व्यक्ति को मोबाइल प्रयोग हेतु न दें।
मोबाइल बरामदगी की विवरणी:
थाना/चौकी बरामद मोबाइल की संख्या
बसंतपुर 30,कोतवाली 25,सोमनी 4,घुमका 2,डोंगरगढ़ 4,बागनदी 3,छुरिया 5,डोंगरगांव 6,गैंदाटोला 5,साइबर सेल 5,कुल 89 नग
इन मोबाइलों को जिले एवं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से खोजकर संबंधित स्वामियों को सौंपा गया। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक उठी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल की सराहना की।
इस अभियान में विशेष रूप से बसंतपुर थाना के आरक्षक भवानी थानापति और कुश बघेल सहित अन्य थानों के पुलिसकर्मियों की भूमिका उल्लेखनीय रही।
जन सामान्य से अपील:
किसी अन्य व्यक्ति का गुम मोबाइल फोन प्रयोग करना कानूनी अपराध है। यदि किसी को गुम मोबाइल प्राप्त होता है तो उसे तत्काल नजदीकी थाना या साइबर सेल राजनांदगांव में जमा करें।
भारत सरकार द्वारा CEIR पोर्टल (https://ceir.gov.in) प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक अपना गुम या चोरी हुआ मोबाइल ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर ब्लॉक करवा सकता है।
इसके लिए आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मोबाइल का बिल आवश्यक होता है।