कोरकोट्टी शहीद स्मृति दिवस पर 29 वीर शहीदों को नम आँखो से दी श्रद्धांजलि

दिनांक 12 जुलाई 2009 को ग्राम कोरकोट्टी, थाना मानपुर (तत्कालीन जिला राजनांदगांव, वर्तमान जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी) में नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त 29 पुलिस जवानों की स्मृति में आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यक्रम:
समारोह की शुरुआत प्रातः 09:00 बजे शहीद विनोद चौबे जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पण से हुई।
09:20 बजे रक्षित केन्द्र राजनांदगांव स्थित शहीद स्मारक एवं मंगल भवन में सभी शहीदों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
वृक्षारोपण का आयोजन पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं माननीय जिला न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत द्वारा किया गया।
शहीद परिवारों का सम्मान: शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी व जवानों सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख व्यक्ति:

सांसद राजनांदगांव संतोष पांडे महापौर मधुसूदन यादव पूर्व महापौर श्रीमती हेमा देशमुख अध्यक्ष, पर्यटन मंडल नीलू शर्मा,
पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग,कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा एडीएम सी.एल. मारकंडेय आईटीबीपी डीसी जीत जेम्स डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर
अन्य अधिकारीगण, शहीद परिवारजन, नागरिकगण एवं पत्रकारगण,
श्रद्धांजलि अर्पित 29 वीर शहीद:
शहीद विनोद कुमार चौबे, शहीद विनोद ध्रुव, शहीद कोमल साहू, शहीद धनेश साहू, शहीद सुन्दर लाल चौधरी, शहीद दुष्यंत सिंह, शहीद प्रेमचंद पासवान, शहीद अरविन्द शर्मा, शहीद गीता भंडारी, शहीद जखरियस खल्खो, शहीद संजय यादव, शहीद प्रकाश वर्मा, शहीद बेदूराम सुर्यवंशी, शहीद सुभाष कुमार बेहरा, शहीद टिकेश्वर देशमुख, शहीद सुर्यपाल वट्टी, शहीद अजय कुमार भारद्वाज, शहीद मनोज वर्मा, शहीद लोकेश छेदइया, शहीद श्यामलाल भोई, शहीद मिथलेश कुमार साहू, शहीद रजनिकान्त, शहीद निकेश यादव, शहीद संतराम साहू, शहीद झाडूराम वर्मा, शहीद अमित नायक, शहीद वेदप्रकाश यादव, शहीद रितेश कुमार वैष्णव, एवं शहीद लालबहादुर नाग।