तीन दिवसीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

✍ रिपोर्ट: अनमोल कुमार | 📍पटना

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के तत्वावधान में, प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुर स्थित फाउंडेशन परिसर में किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय निदेशक श्री विनोद जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार श्रमिकों के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित प्रशिक्षक ग्राम स्तर पर श्रमिक चौपाल का आयोजन करेंगे। चौपालों में ई-श्रम कार्ड, आभा कार्ड, लेबर कार्ड आदि के लाभों की जानकारी दी जाएगी।
👥 ग्राम स्तर पर जागरूकता फैलाएंगे प्रशिक्षक
फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा,

“आप सभी प्रशिक्षक समाज में अगुआ की भूमिका निभाएंगे। असंगठित श्रमिकों को उनका वाजिब हक दिलाना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है।”
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन लगातार न्यूनतम मजदूरी, कार्य के निर्धारित घंटे, महिला श्रमिकों हेतु पालना घर, पोषण समिति जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए प्रयासरत है। उन्होंने प्रशिक्षकों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की श्रम नीति को गांव-गांव तक पहुँचाएं।

👥 प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी

इस प्रशिक्षण में विभिन्न क्षेत्रों से आए तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें प्रमुख रूप से –
किसान नेता अनिल कुमार सिंह,पत्रकार आर्यन रंजन,प्रोग्राम ऑफिसर सुजीत कुमार,डॉ. मनीषा कुमारी,अनामिका अग्रवाल,प्रीति कुमारी,सुनील कुमार,बाल्मीकिकुमार सिंह,मनीष ओझा,नीतीश कुमार,जितेंद्र कुमार,सुधीर कुमार,प्रणय राज,
तथा अन्य प्रतिभागी शामिल रहे।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रमिकों के अधिकारों और कल्याण के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। प्रशिक्षित प्रतिनिधि आने वाले समय में गांव-गांव जागरूकता फैलाकर असंगठित श्रमिक वर्ग को संगठित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।