

राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अंतर्राज्यीय नाइट्रो-10 नशीली दवाओं के गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर: शशिकांत देवांगन, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने उड़ीसा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से 1400 नग नाइट्रो-10 टेबलेट, तीन मोबाइल और नगद ₹4860 बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है—
- विष्णु हाथी (29), निवासी कांटाभांजी, बलांगीर, उड़ीसा
- पूर्णचंद मेहर (29), निवासी भालूगुंडा, बलांगीर, उड़ीसा
- राहुल तांडी (30), निवासी छिलियापारा, नुआपाड़ा, उड़ीसा
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा और सीएसपी पुष्पेंद्र नायक के निर्देशन में अंजाम दी गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से नाइट्रो-10 टेबलेट्स लाकर राजनांदगांव में बेचे जा रहे हैं।
इस गिरोह से जुड़े दो अन्य आरोपी — नील गिडलानी और रविकांत सिंह राजपूत को पहले ही 14 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनकी निशानदेही पर उड़ीसा से मुख्य आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उड़ीसा से नाइट्रो-10 टेबलेट्स थोक में खरीदकर राजनांदगांव में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे। उनके पास इन दवाओं का कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं था।
पुष्पेंद्र नायक, नगर पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव
(यहाँ बाइट का वास्तविक बयान जोड़ा जा सकता है: जैसे – “पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है, हम नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से नजर रखे हुए हैं…” आदि।)
पुलिस ने बताया है कि नशीली दवाओं, अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।