बरिष्ठ पत्रकार, रामनाथ विद्रोही के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

बरिष्ठ पत्रकार, रामनाथ विद्रोही के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

गरौल ( बैशाली ) । पत्रकारिता जगत के नामचीन हस्ती,अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेतृत्वकर्ता और 1990 से विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में अद्भुत लेखन से पाठकों को संवाद प्रेषित कर उन्हें जागरूक करने का काम किया है।
श्री विद्रोही वैशाली जिला के गरौल के निवासी थे। भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री, रामविलास पासवान के अत्यंत निकटवर्ती में एक थे।
उनके निधन पर बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष, एस एन श्याम, प्रदेश अध्यक्ष, अनमोल कुमार, प्रदेश महासचिव, राजकिशोर सिंह,आई एफ डब्ल्यू जे के सुधांशु कुमार सतीश सहित कई पत्रकारों ने उनके निधन को पत्रकारिता जगत का अपूर्णीय क्षति बताते हुए ईश्वर से उनके आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।