

रिपोर्टर- सूरज साहू धमतरी छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक हैरान कर देने वाला नज़ारा सामने आया है, जहाँ बारिश के पानी में एक साँप का जोड़ा अठखेलियाँ करता दिखाई दिया। इस दुर्लभ और रोमांचक दृश्य को देखकर लोग दंग रह गए। जो भी मौके पर मौजूद था, उसने इस नज़ारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
धमतरी के श्याम श्याम तराई इलाके में स्थित न्यू स्टार मोटर्स की दुकान के पास बने एक नाले में रविवार सुबह तेज बारिश के चलते पानी का बहाव तेज हो गया। इसी दौरान लोगों ने देखा कि लगभग 7 फीट लंबे दो साँप पानी में एक-दूसरे में लिपटे हुए अठखेलियाँ कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों साँप “घोड़ा पचाड़” प्रजाति के बताए जा रहे हैं।
करीब 20 मिनट तक यह सांप का जोड़ा लोगों के सामने पानी में लहराता रहा। दोनों एक-दूसरे के साथ लिपटे हुए थे और कभी एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते तो कभी पानी में एक साथ लहराते नजर आए। यह नज़ारा इस इलाके के लिए बिल्कुल नया और चौंकाने वाला था।
लोग पहले तो डर के मारे पीछे हट गए, लेकिन जब देखा कि सांप पानी के बहाव में मस्त हैं, तब कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो और तस्वीरें लेनी शुरू कर दीं। आसपास के लोग अब भी इस दृश्य को लेकर चर्चा में हैं।
बारिश के मौसम में साँपों के सक्रिय होने की घटनाएं तो अक्सर सामने आती हैं, लेकिन इस तरह खुले में, बहते पानी में प्रेमालाप करते साँपों का दृश्य बहुत कम ही देखने को मिलता है।