प्रदेश महिला अध्यक्ष आशा श्रीवास्तव ने बालोद इकाई की सराहना की, बताया छत्तीसगढ़ की सबसे मजबूत टीम

बालोद।प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ की प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती आशा श्रीवास्तव ने बालोद इकाई टीम की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि बालोद इकाई आज छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे मजबूत और सक्रिय टीम के रूप में उभरकर सामने आई है, जिसने अपने कार्यों से न केवल संगठन को मजबूती दी है, बल्कि पूरे प्रदेश में प्रेस रिपोर्टर क्लब का नाम और पहचान भी सशक्त की है।
आशा श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में बालोद टीम द्वारा किया गया यह कार्य संगठन के इतिहास में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। बालोद जिला आज अग्रणी रूप से उभरता हुआ ऐसा जिला बन गया है, जिसने प्रेस रिपोर्टर क्लब को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य किया है। उन्होंने इसे संगठन के लिए गर्व का विषय बताया।
प्रदेश महिला अध्यक्ष ने विशेष रूप से जिला अध्यक्ष तरुण नाथ योगी, संयोजक खिलावन चंद्राकर, यशवंत निषाद, मोहन निषाद, उपाध्यक्ष उत्तम साहू सहित बालोद इकाई के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि टीम भावना, अनुशासन और समर्पण के साथ किया गया यह कार्य पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है।
अपने संदेश में उन्होंने यह भी कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब को आने वाले समय में और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए प्रदेश महिला इकाई पूरी प्रतिबद्धता और मजबूती के साथ संगठन के साथ खड़ी है। संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य यदि इसी तरह एकजुट होकर कार्य करते रहे, तो प्रेस रिपोर्टर क्लब निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ का एक सशक्त, विश्वसनीय और अग्रणी पत्रकार संगठन बनकर उभरेगा।