
पत्रकारिता से समाज और लोकतंत्र को सशक्त करने का संकल्प
नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने देश एवं प्रदेश के समस्त नागरिकों, पत्रकार साथियों तथा क्लब के ग्रामीण, ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने नववर्ष पर अपने संदेश में ईश्वर से प्रार्थना करते हुए देश और प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि, प्रगति एवं सौहार्द बनाए रखने की कामना की। उन्होंने कहा कि नूतन वर्ष सभी के जीवन में नई ऊर्जा, नई आशा, उज्ज्वल भविष्य और सकारात्मक बदलाव लेकर आए, यही प्रेस रिपोर्टर क्लब की मंगलकामना है।
उन्होंने प्रेस रिपोर्टर क्लब से जुड़े सभी पत्रकारों से निष्पक्षता, सत्यता और निर्भीकता के साथ पत्रकारिता करने का आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकार की कलम लोकतंत्र की सबसे मजबूत आवाज होती है। सत्य को आधार बनाकर जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना, समाज की विसंगतियों को उजागर करना और न्याय की दिशा में निरंतर कार्य करना ही सच्ची पत्रकारिता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों की भूमिका केवल समाचार संप्रेषण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को जागरूक करना, देश की एकता, अखंडता और सद्भाव को मजबूत करना भी उनका नैतिक दायित्व है। संवैधानिक दायरे में रहते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाना और आम जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना पत्रकारिता का मूल उद्देश्य होना चाहिए।
उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से आह्वान किया कि वे पत्रकारों के हितों, समाज के हितों और लोकतंत्र की मजबूती के लिए संगठित होकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें तथा अपनी कलम को सदैव सत्य, जनहित और राष्ट्रहित की दिशा में अग्रसर रखें।
अंत में प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ की ओर से समस्त देशवासियों और प्रदेशवासियों को नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुख, शांति, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
