प्रदेश मुख्य संरक्षक खिलावन चंद्राकर के साथ चर्चा में खुलासा: स्वास्थ्य व्यवस्था में गंभीर लापरवाही, आमजन की जान से खिलवाड़

स्वास्थ्य व्यवस्था में गंभीर लापरवाही का खुलासा, प्रेस रिपोर्टर क्लब ने की सख्त कार्रवाई की मांग

प्रदेश मुख्य संरक्षक खिलावन चंद्राकर के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य से जुड़े अत्यंत गंभीर और चिंताजनक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर सामने आए तथ्यों ने व्यवस्था की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया।

चर्चा में यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे न केवल पर्यावरण बल्कि आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में एजेंसियों द्वारा बिना किसी वैध बिल के उच्च श्रेणी की एंटीबायोटिक दवाइयों की अवैध बिक्री को एक सुनियोजित और खतरनाक नेटवर्क का हिस्सा बताया गया।

सबसे चिंताजनक तथ्य यह रहा कि कई निजी नर्सिंग होम में बीएमएस एवं अन्य अयोग्य व्यक्तियों को आईसीयू जैसी संवेदनशील चिकित्सा सेवाओं में तैनात किया गया है, जो सीधे तौर पर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है। इसे बैठक में गंभीर आपराधिक लापरवाही की श्रेणी में रखा गया।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि यह समस्त गतिविधियाँ केवल नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य के खिलाफ किया जा रहा अपराध हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की कि संबंधित एजेंसियों, नर्सिंग होम संचालकों और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध स्वास्थ्य अधिनियम, औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम तथा बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन नियमों के तहत तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

प्रेस रिपोर्टर क्लब ने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में इसके गंभीर और अपूरणीय परिणाम सामने आ सकते हैं। क्लब ने यह भी चेतावनी दी कि जनहित से जुड़े इन मुद्दों पर संगठन सतत निगरानी रखेगा और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेगा।