प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ एक साथ ज्ञापन सौंपने संबंधी


प्रिय माननीय जिला पदाधिकारीगण,
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की ओर से अवगत कराया जाता है कि—
दिनांक : 28 जुलाई (सोमार)
समय : प्रातः 11 बजे स्थान : सभी जिलों के कलेक्ट्रेट कार्यालय

कार्य :
प्रदेशभर के सभी जिलों में एक साथ अवैध अप्रवासी विरोधी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
🔹 ज्ञापन आपके जिले के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा जाएगा।
🔹 कार्यक्रम शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं संयमित तरीके से आयोजित किया जाए।
🔹 मीडिया से संवाद भी गरिमामय और तथ्यात्मक होना चाहिए।
ज्ञापन की दो प्रतियां तैयार करें:

  1. महामहिम राष्ट्रपति के नाम
  2. जिला कलेक्टर के नाम
    (दोनों ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में ही सौंपना है)
    ज्ञापन की प्रति पर रिसीविंग लेना न भूलें।
    आप सभी की सक्रियता एवं अनुशासन से ही यह अभियान सफल होगा।
    📌 जोहार!
    प्रदेश महामंत्री
    छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना