नक्सली शहीदी सप्ताह को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट पर

रिपोर्टर – सूरज साहू धमतरी छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले में नक्सलियों का शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से शुरू हो गया है, जो 3 अगस्त तक चलेगा। हर साल नक्सली अपने मारे गए साथियों की याद में यह सप्ताह मनाते हैं और अपनी गतिविधियों के ज़रिए अपनी उपस्थिति का अहसास कराते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं। धमतरी एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट जारी किया है और जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन तेज़ करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, नक्सली संगठन हर साल अपने मारे गए सदस्यों की याद में शहीदी सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान वे गांवों में सभाएं करते हैं, लोगों को अपने संगठन की विचारधारा से जोड़ने की कोशिश करते हैं और अपनी गतिविधियों का प्रचार करते हैं। हालाँकि, इस सप्ताह के दौरान आमतौर पर हिंसक घटनाएं कम होती हैं, लेकिन नक्सली संगठन अपने नेटवर्क को मज़बूत करने के प्रयास में जुटे रहते हैं।

शहीदी सप्ताह को लेकर धमतरी पुलिस पूरी तरह सतर्क है। एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है और जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप नक्सल उन्मूलन की दिशा में लगातार कार्रवाई जारी है।