ब्रेकिंग न्यूज़ –खबर,स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा 11 साल का छात्र

गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरकड़ा गांव के एक सरकारी स्कूल में 11 साल का बच्चा लगातार तीन दिन से चाकू लेकर स्कूल पहुंच रहा है। बच्चों और शिक्षकों को मर्डर की धमकी दे रहा है।

बच्चे के हाथ में चाकू, डरे हुए बच्चे, और शिक्षक

मामला फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम सरकड़ा का है, जहाँ एक 11 वर्षीय छात्र ने स्कूल का माहौल दहशत में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि बीते दो से तीन दिनों से वह छात्र स्कूल में चाकू लेकर आ रहा है और टीचरों समेत बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
📹 शिक्षकों ने बच्चे का वीडियो बनाकर सबूत इकट्ठा किया है, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यह वीडियो कथित तौर पर कल का बताया जा रहा है।
सबसे बड़ा सवाल यह कि इतनी गंभीर हरकत के बावजूद अब तक प्रशासन की कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 11 साल की उम्र में इतना आक्रोश और हिंसा – आखिर वजह क्या है? क्या ये मानसिक तनाव है या पारिवारिक माहौल इसकी जड़ में है?
हमारी पड़ताल जारी है। हम जानने की कोशिश करेंगे — किसने दी इस बच्चे के हाथ में चाकू और क्यों स्कूल बना डर और खौफ का अड्डा?