
नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन, 100 से अधिक लोगों को मिला लाभ
रिपोर्टर: अनमोल कुमार सहदेव खाप, गया
गया। सामाजिक सरोकार और जनसेवा की भावना के तहत आजाद वेलफेयर सेंटर द्वारा मदरसा जामिया मुस्तफा अमानुल्लाह, नायाव कॉलेज, सहदेव खाप में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक लोगों, जिनमें युवा, छात्र, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे, ने लाभ उठाया।
संस्था के सचिव और प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. के.के. कमर ने बताया कि शिविर में सामान्य रोगों की जांच के साथ-साथ मुफ्त दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मुजम्मिन शेर ने अत्याधुनिक यंत्रों की मदद से नेत्र परीक्षण किया और ज़रूरतमंदों को नि:शुल्क चश्मे एवं नेत्र औषधियाँ भी प्रदान की गईं।
वहीं, डॉ. इमरान और डॉ. अरशद (फिजियोथेरेपिस्ट) ने हड्डी और मांसपेशियों से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाते हुए लोगों को व्यायाम के ज़रिए इन समस्याओं से राहत पाने की विधियाँ समझाईं।
गौरतलब है कि आजाद वेलफेयर सेंटर द्वारा इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर हर माह आयोजित किए जाते हैं, जिनसे अब तक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। संस्था का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद तबके को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराना है।