⛈️ छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में आफत की बारिश!

⛈️ छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में आफत की बारिश!

बिजली गिरने, तेज़ हवाएं और बाढ़ का अलर्ट जारी — बेलगहना में 3 मकान ढहे, राष्ट्रीय राजमार्ग भी टूटा

रायपुर। विशेष संवाददाता शशिकांत सनसनी

छत्तीसगढ़ में मानसून अब कहर बनकर टूट रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और तेज़ हवाओं को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। प्रभावित जिलों में कोरिया, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर समेत कई आदिवासी और पहाड़ी क्षेत्र शामिल हैं।

बिजली गिरने और तेज़ हवा की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेताया है कि इन क्षेत्रों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। लोगों को घरों में रहने और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।


बेलगहना में तबाही : जेवास नदी उफान पर

बिलासपुर ज़िले के बेलगहना तहसील के करार टिकरा गांव में हालात भयावह हो चुके हैं। जेवास नदी के उफान पर आने से गांव में पानी घुस आया है। अब तक तीन मकान ढह चुके हैं, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों ने पूरी रात जगकर बिताई, क्योंकि पानी लगातार बढ़ रहा था और हालात किसी भी वक्त और बिगड़ सकते थे।

आसपास के मझगांव, सरार टिकरा और केंदा डाढ़ गांवों में भी बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और राहत कार्य जारी है।

राष्ट्रीय राजमार्ग टूटा, यातायात डायवर्ट

बिलासपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी बायपास सड़क भारी बारिश के चलते दो हिस्सों में टूट गई है। यह सड़क निर्माणाधीन पुल के पास स्थित थी और क्षेत्रीय यातायात के लिए मुख्य मार्ग थी। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक को पेंड्रा और खोदरी के वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कर दिया है। इससे बिलासपुर, शहडोल, अनुपपुर और जबलपुर जाने वाले वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

प्रशासन सतर्क, राहत दल तैनात

राज्य आपदा प्रबंधन टीम और NDRF को अलर्ट मोड पर रखा गया है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने और राहत शिविर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


🔴 अलर्ट जारी जिलों की सूची:

कोरिया, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर, बेमेतरा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और कबीरधाम।

📢 सावधानी बरतें:

नदी-नालों के पास न जाएं

तेज़ हवा और बिजली गिरने की स्थिति में पेड़ के नीचे शरण न लें

बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने दें