समाज सेवा में एक अनुकरणीय पहल✨ईश्वरी प्रसाद देवांगन ने अयोध्या धाम में प्रस्तावित देवांगन धर्मशाला के निर्माण हेतु एक कक्ष के लिए दिए ग्यारह लाख


₹11,00,000/- (ग्यारह लाख रुपए मात्र) की उदार सहयोग राशि देने की घोषणा की गई है।
📜 इस सहयोग राशि की विधिवत स्वीकृति
मनोहर देवांगन द्वारा की गई तथा
पावती रसीद विनोद कुमार देवांगन द्वारा
ईश्वरी प्रसाद देवांगन जी को प्रदान की गई।
🙏 इस पुण्य अवसर पर श्री संजीव कुमार देवांगन भी सादर उपस्थित रहे।
💐 देवांगन चैरिटेबल ट्रस्ट श्री ईश्वरी प्रसाद जी के इस अतुलनीय योगदान के लिए हृदय से आभार एवं साधुवाद प्रकट करता है।
आपका यह समर्पण केवल धर्मशाला निर्माण में ही नहीं,
बल्कि सम्पूर्ण समाज को सेवा और सहयोग की प्रेरणा देगा।