
प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, वर्ष 2005) मेंवरिष्ठ पत्रकार अशोक चौहान को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
अशोक चौहान पत्रकारिता के क्षेत्र में निडरता, निष्पक्षता और जनसरोकार के प्रतीक माने जाते हैं।
विगत कई वर्षों से उन्होंने ग्रामीण अंचलों की समस्याओं को सामने लाने,जनता के अधिकारों की रक्षा करने और समाज में सच्चाई की आवाज़ बुलंद करने का कार्य किया है।
उनकी लेखनी में सत्य के प्रति समर्पण,आवाज में जनहित की सजगताऔर विचारों में परिवर्तन की दिशा झलकती है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार को गर्व है कि अशोक चौहान जैसे अनुभवी,साहसी और कर्मठ पत्रकार संगठन से जुड़ रहे हैं।
उनके आगमन से क्लब को नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त होगी।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने इस अवसर पर कहा — “अशोक चौहान जैसे निष्पक्ष पत्रकार लोकतंत्र की सच्ची आत्मा हैं।
उनकी कलम समाज में विश्वास और बदलाव की प्रेरणा देती है।”
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक बधाई, स्वागत एवं शुभकामनाएँ।
“सच्ची पत्रकारिता वही है जो समाज की नब्ज़ को शब्दों में व्यक्त करे।”
—
संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, वर्ष 2005)
