संतोष कुमार चौहान बने प्रेस रिपोर्टर क्लब रायगढ़ जिले के प्रभारी — निष्पक्ष पत्रकारिता को नई दिशा देने का संकल्प

प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, स्थापना वर्ष 2005) में रायगढ़ जिले के सशक्त, ऊर्जावान और निष्पक्ष पत्रकार संतोष कुमार चौहान को
जिला प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

संतोष कुमार चौहान ने अपने कार्यकाल में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जनसरोकार आधारित पत्रकारिता करते हुए सच्चाई और सामाजिक मुद्दों को
बेझिझक सामने लाने का कार्य किया है।उनकी लेखनी हमेशा समाज की आवाज़ बनी है —
जहाँ उन्होंने जनता के प्रश्नों को शासन तक पहुँचाया और
सामाजिक न्याय की भावना को जीवंत रखा।

प्रेस रिपोर्टर क्लब को गर्व है कि
संतोष कुमार चौहान जैसे निडर और समर्पित पत्रकार संगठन से जुड़े हैं।
उनके नेतृत्व में रायगढ़ जिला संगठन को नई ऊर्जा, पारदर्शिता और मजबूती प्राप्त होगी।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने इस अवसर पर कहा — “संतोष कुमार चौहान जैसे पत्रकार ही सच्ची पत्रकारिता के प्रेरक हैं।
उनकी लेखनी में सत्य का साहस है और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना।”

क्लब परिवार ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन में रायगढ़ जिला संगठन न केवल सशक्त होगा,बल्कि पत्रकार हितों की रक्षा और जनसरोकार की दिशा में नई पहल करेगा।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक बधाई, शुभकामनाएँ एवं स्वागत।

“आपकी कलम सदा सत्य, साहस और समाज के हित में चलती रहे।”


संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, स्थापना वर्ष 2005)