
प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, स्थापना वर्ष 2005) ने कांकेर जिले के कारी क्षेत्र के सक्रिय, निडर और समर्पित पत्रकार सुभाष विश्वकर्मा को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
सुभाष विश्वकर्मा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निडरता, निष्पक्ष दृष्टिकोण और जनहित के प्रति समर्पण से समाज में एक अलग पहचान बनाई है।
उनकी लेखनी में सच्चाई की ताकत, जनभावनाओं की अभिव्यक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व की झलक सदैव दिखाई देती है।
ग्रामीण अंचलों की वास्तविक समस्याओं को उजागर करने से लेकर जनहित से जुड़े विषयों को प्रमुखता देने तक,सुभाष विश्वकर्मा ने अपनी कलम को सदैव जनता की आवाज़ बनाया है।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा — “सुभाष विश्वकर्मा जैसे निष्पक्ष और कर्मठ पत्रकार संगठन की शान हैं।
उनके जुड़ने से प्रेस रिपोर्टर क्लब को नई दिशा, सशक्त आवाज़ और ऊर्जा मिलेगी।”
प्रेस रिपोर्टर क्लब को पूर्ण विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन और अनुभव से कांकेर जिले में पत्रकारिता का स्वरूपऔर अधिक संगठित, सशक्त और जनसेवामुखी बनेगा।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
“निडर पत्रकारिता ही सच्चे लोकतंत्र की सच्ची आवाज़ है।”
—
संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, स्थापना वर्ष 2005)
