प्रख्यात डॉ. चेतन लाल साहू को षड्यंत्र का बनाया जा रहा शिकार – भागवत साहू

प्रख्यात डॉ. चेतन लाल साहू को षड्यंत्र का बनाया जा रहा शिकार – भागवत साहू

➡️ विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन तिरकी पर मीडिया में गलत जानकारी फैलाने का आरोप, जिला साहू संघ ने दी कड़ी चेतावनी

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. चेतन लाल साहू को विभागीय षड्यंत्र और गुटबाजी का शिकार बताया गया है। इस गंभीर आरोप को लेकर जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने कॉलेज के डीन एवं संयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
भागवत साहू ने कहा कि “मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन तिरकी ने डॉ. चेतन साहू के विरुद्ध प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी देकर उनकी छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया है। यह कृत्य निंदनीय और दंडनीय है।”

मामले की पृष्ठभूमि

उल्लेखनीय है कि हेमलता नामक एक मरीज की मृत्यु को लेकर डॉ. चेतन लाल साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। आरोप था कि मरीज के इलाज में उनकी लापरवाही रही। किंतु अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात इंटर्न डॉक्टर धनेश्वरी बारिह और डॉ. ईशा साहू ने अपने लिखित स्पष्टीकरण में स्पष्ट किया कि डॉ. चेतन लाल साहू ने उस मरीज के संबंध में कोई निर्देश या कॉल नहीं किया था।

इसके बावजूद, डॉ. तिरकी द्वारा घटना की गहराई से जांच किए बिना मीडिया में तथ्यहीन बातें फैलाना, केवल छवि धूमिल करने का प्रयास प्रतीत होता है।

संस्थागत दुरुपयोग और मनमानी का आरोप

ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि डॉ. तिरकी द्वारा प्रशासनिक नियमों की अनदेखी कर डॉ. साहू की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियों और पदोन्नति को प्रभावित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। यह संपूर्ण प्रकरण चिकित्सकीय कार्यों की निष्पक्षता एवं गरिमा को नुकसान पहुंचा रहा है।

जिला साहू संघ की मांगें:

डॉ. नवीन तिरकी के विरुद्ध वैधानिक जांच एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

मीडिया में गलत जानकारी फैलाने के लिए माफी मांगी जाए।

डॉ. चेतन साहू की छवि को बहाल करते हुए उन्हें मानसिक और पेशेवर सम्मान लौटाया जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से महामंत्री नीलमणि साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा साहू, संगठन सचिव चंदन साहू, माधव साहू, रुपेश साहू, नंदू साहू, यशवंत साहू, कुलेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।