नर्सरी की छात्रा ने कहा “राधे-राधे”, प्रिसिंपल ने मुंह पर टेप चिपकाकर छड़ी से पीटा – प्रकरण में गिरफ्तारी

मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल, ग्राम बागडुमर, दुर्ग जिला का मामला

शशिकांत सनसनी भिलाई/नंदिनी छत्तीसगढ़
दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक अत्यंत चिंताजनक घटना सामने आई है। स्कूल की नर्सरी कक्षा की साढ़े तीन साल की एक छात्रा द्वारा “राधे-राधे” कहने पर स्कूल की प्रिंसिपल ईला ईवन कौलदिन ने कथित रूप से छात्रा के मुंह पर टेप चिपका दिया और फिर छड़ी से उसकी हथेलियों पर कई बार प्रहार किया।

परिजनों की शिकायत के आधार पर नंदिनी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 299 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी प्रिसिंपल को गिरफ्तार कर लिया है।

बच्ची ने खुद बताई आपबीती

घटना के संबंध में पीड़ित छात्रा ने घर लौटने पर अपने पिता को बताया कि उसने स्कूल में “राधे-राधे” कहा था, जिससे नाराज़ होकर प्रिंसिपल ने पहले उसका मुंह टेप से बंद कर दिया और फिर छड़ी से उसकी दोनों हथेलियों पर मार लगाई। यह घटना 30 जुलाई की सुबह लगभग 7:30 बजे से 12:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।

परिजनों के साथ बजरंग दल का प्रदर्शन, थाने को घेरा

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्थानीय सरपंच श्रीमती दामिनी साहू के साथ नंदिनी थाने पहुंचे और इस कृत्य को सनातन संस्कृति का अपमान बताते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने थाने में अतिरिक्त बल तैनात किया।

पुलिस जांच जारी, स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल

नंदिनी थाना प्रभारी के अनुसार मामले की विवेचना जारी है और स्कूल प्रबंधन से भी जवाब तलब किया गया है। बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण भी करवाया गया है।

इस घटना ने न केवल शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि धार्मिक भावनाओं को लेकर असहिष्णुता के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जताई है। जांच के निष्कर्ष के बाद ही सच्चाई पूरी तरह सामने आएगी, लेकिन फिलहाल समाज में आक्रोश व्याप्त है।