राजकुमार पटेल को प्रेस रिपोर्टर क्लब रायगढ़ का सदस्य नियुक्त — निष्पक्ष पत्रकारिता को मिलेगा नया बल

रायगढ़। प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417) ने रायगढ़ जिले के सक्रिय और जनसेवी पत्रकार राजकुमार पटेल को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से संगठन में नई ऊर्जा और निष्पक्ष पत्रकारिता को सशक्त दिशा मिलने की उम्मीद है।

राजकुमार पटेल लंबे समय से रायगढ़ क्षेत्र में निडर और सच्ची पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने औद्योगिक और सामाजिक मुद्दों को जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हुए समाज में गहरी छाप छोड़ी है। उनकी लेखनी हमेशा जनता की आवाज़ बनकर शासन और प्रशासन तक सच्चाई पहुँचाने का कार्य करती रही है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने कहा कि राजकुमार पटेल जैसे समर्पित और निष्पक्ष पत्रकार का क्लब से जुड़ना, संगठन के मिशन को और मज़बूती प्रदान करेगा।
उनकी सक्रियता और पत्रकारिता का अनुभव संगठन की गतिविधियों को नई दिशा देगा तथा युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।

आपकी कलम सच्चाई की शक्ति है — और वही समाज की सबसे बड़ी आवाज़ बनेगी।

— संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर, छत्तीसगढ़
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — पंजीयन क्रमांक 6417)