निष्पक्ष पत्रकारिता की पहचान — पूजा जायसवाल बनीं प्रेस रिपोर्टर क्लब रायगढ़ की सदस्य

रायगढ़।पत्रकारिता की नई सोच, आत्मविश्वास और निष्ठा की प्रतीक पूजा जायसवाल अब प्रेस रिपोर्टर क्लब रायगढ़ से जुड़ गई हैं। संगठन ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया और निष्पक्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।

पूजा जायसवाल वर्तमान में नेशनल और के न्यूज़ की ब्यूरो चीफ के रूप में कार्यरत हैं। अपनी निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित परक पत्रकारिता के कारण उन्होंने रायगढ़ जिले में विशिष्ट पहचान बनाई है। स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी रिपोर्टिंग समाज की सच्ची आवाज़ बन चुकी है।

उन्होंने सी.वी. रमन विश्वविद्यालय से बी.जे.एम.सी. (पत्रकारिता एवं जनसंचार) की उपाधि प्राप्त की है। साथ ही, एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी लेखनी और आवाज़ — दोनों में सच्चाई की गूंज झलकती है।

रायगढ़ में जब पूजा जायसवाल किसी खबर की कवरेज पर निकलती हैं, तो लोगों में यह उत्सुकता रहती है — “आज पूजा जी कौन-सी सच्ची और प्रभावशाली खबर लेकर आई हैं?”

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने कहा कि पूजा जायसवाल जैसी शिक्षित, सशक्त और कर्मठ पत्रकारों का जुड़ना संगठन के लिए गर्व की बात है। उनके अनुभव और ऊर्जा से पत्रकारिता जगत में नई दिशा और सशक्त सोच का विस्तार होगा।

— प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से
संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)