योग साधक पूनम मंडल बनीं प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर की सदस्य

रायपुर।स्वास्थ्य, योग और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली सुप्रसिद्ध योग साधक एवं प्रशिक्षक पूनम मंडल अब प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर से जुड़ गई हैं। क्लब परिवार ने उनका हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें संगठन की सदस्यता का प्रमाणपत्र एवं सम्मान आयकर (सम्मान स्वरूप) प्रदान किया।

पूनम मंडल जी ने योग शिक्षण में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और वर्षों से रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में योग, स्वास्थ्य एवं मानसिक संतुलन के क्षेत्र में प्रशिक्षण और जागरूकता का कार्य कर रही हैं। अब वे पत्रकारिता से जुड़कर समाज में स्वास्थ्य, जीवनशैली सुधार और सशक्त विचारों का संदेश प्रसारित करेंगी।

उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि — “योग और पत्रकारिता का संगम जीवन की शैली को मजबूत बनाता है। जब कलम स्वस्थ मन से चलती है, तो समाज में सकारात्मकता का संचार होता है।”

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि पूनम मंडल जी का जुड़ना संगठन के लिए गौरव की बात है। उनका अनुभव और योग साधना से जुड़ा ज्ञान पत्रकार साथियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा। भविष्य में वे पत्रकारों को योग और स्वास्थ्य के माध्यम से तनावमुक्त जीवनशैली के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन देंगी।

संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने पूनम मंडल जी को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

— प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से
संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)