
रायगढ़।पत्रकारिता, कानून और जनसेवा के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता, निष्ठा और गहन ज्ञान से अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार उमेश साहू को प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।
उमेश साहू ने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा समाज, शासन-प्रशासन और आम जनता के बीच पारदर्शिता एवं जन जागरूकता को समर्पित किया है। उन्होंने सूचना का अधिकार (RTI), विधिक शिक्षा और शासन की योजनाओं पर अपने शोधपूर्ण लेखों और जनहितकारी विचारों से पत्रकारिता को नई दिशा दी है।
उनकी लेखनी केवल खबर नहीं, बल्कि सच्चाई और जनहित की आवाज़ बनकर समाज के सामने आती है। प्रशासनिक जटिलताओं और कानूनी विषयों पर उनकी पकड़ उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में स्थापित करती है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने कहा कि उमेश साहू की उपस्थिति संगठन के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। वे न केवल एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, बल्कि युवा पत्रकारों के लिए एक प्रेरणास्रोत और आदर्श व्यक्तित्व हैं, जिनकी सादगी, ईमानदारी और अनुशासन ने क्लब को मजबूती प्रदान की है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा — “उमेश साहू ने यह सिद्ध किया है कि एक सच्चा पत्रकार केवल समाचार संग्रहकर्ता नहीं, बल्कि समाज का प्रहरी होता है — जो अपनी लेखनी से बदलाव की दिशा तय करता है।”
कार्यक्रम के अंत में प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से उमेश साहू का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हुए यह संकल्प लिया गया कि उनके मार्गदर्शन में संगठन सत्य, निष्पक्षता और जनहित की राह पर और भी सशक्त रूप से आगे बढ़ेगा।
