चौकी चिखली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,निर्माणाधीन सामुदायिक भवन से चोरी का खुलासा, एक चोर व दो गिरफ्तार

चौकी चिखली पुलिस ने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन से चोरी हुए करीब 15,900 रुपये के सामान की चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का संपूर्ण माल बरामद कर लिया गया है।

🔍 मामले का विवरण:

प्रार्थी ने चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने ग्राम अचानकपुर में सामुदायिक भवन निर्माण का ठेका लिया है। निर्माण सामग्री को पुराने सामुदायिक भवन में रखा गया था। 5 जुलाई को कार्य बंद होने के बाद जब 11 जुलाई को स्टोर की जांच की गई तो पाया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति 1 नग मगरमच्छ पंप (₹10,000), 50 फीट केबल वायर (₹1,500), 2 स्वीच बोर्ड (₹100), 1 कटर मशीन (₹2,400), और 5 किलो सेट्रींग तार (₹500) चोरी कर ले गया है।

पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की।

🕵️‍♂️ चोर तक ऐसे पहुँची पुलिस:

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशन में चौकी चिखली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। मजदूरों व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर दुष्यंत नेताम (उम्र 24 वर्ष, निवासी अचानकपुर) पर संदेह हुआ।

पूछताछ में गोलमोल जवाब देने पर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो दुष्यंत ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसके घर से समर्सिबल पंप और वायर बरामद किए गए। वहीं, उसने बताया कि कटर मशीन को भोज कुमार साहू और तार को विष्णु देवांगन को बेचा गया है।

🧾 सामान सहित तीन गिरफ्तार:

भोज कुमार साहू (उम्र 53 वर्ष, निवासी परमालकसा) द्वारा खरीदी गई कटर मशीन (₹2,400) बरामद की गई।
विष्णु कुमार देवांगन (उम्र 56 वर्ष, भेड़ीकला) की हार्डवेयर दुकान से 5 किलो तार (₹500) बरामद किया गया।
दोषी पाए जाने पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की गई। मुख्य आरोपी दुष्यंत नेताम को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। अन्य दो आरोपियों पर भी धारा 317 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
👮‍♂️ पुलिस टीम की सराहना:
इस कार्यवाही में निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, सउनि इब्राहिम खान, महिला प्र.आर. वंदना पटले, आरक्षक सुनील बैरागी, मनोज जैन, आदित्य सोलंकी सहित चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।