खैरागढ़–कवर्धा अंचल के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शुक्ला से प्रेस रिपोर्टर क्लब की आत्मीय भेंट

खैरागढ़–कवर्धा अंचल की पत्रकारिता में अपनी निर्भीक, निष्पक्ष और धारदार लेखनी से विशिष्ट पहचान बना चुके वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शुक्ला से प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ की प्रदेश इकाई की एक आत्मीय एवं प्रेरणादायी भेंट संपन्न हुई।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश चैतवानी ने सालेवारा स्थित उनके निवास पर पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की।

जनता के बीच “दबंग दैनिक” के प्रतिष्ठित संवाददाता के रूप में पहचाने जाने वाले दिलीप शुक्ला खैरागढ़–कवर्धा क्षेत्र में पत्रकारिता के सशक्त स्तंभ माने जाते हैं। उनकी निष्पक्ष दृष्टि, तथ्यपरक रिपोर्टिंग और सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशीलता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में अलग पहचान दिलाई है। निर्भीक लेखन के साथ-साथ उनका सौम्य और मधुर व्यवहार भी उन्हें विशिष्ट बनाता है।

मुलाकात के दौरान दिलीप शुक्ला ने अत्यंत सरलता और आत्मीयता के साथ प्रदेश अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष का स्वागत किया तथा ससम्मान आतिथ्य एवं भोजन कराया। उनके इस स्नेहिल व्यवहार से दोनों पदाधिकारी अभिभूत नजर आए। यह सहज और सकारात्मक दृष्टिकोण ही उन्हें “सबका साथ, सबका विकास” की भावना से जुड़ा पत्रकार बनाता है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने प्रेस रिपोर्टर क्लब की सदस्यता हेतु आवेदन पत्र दिलीप शुक्ला को सौंपा। कानून की पढ़ाई के साथ-साथ दूरदर्शन सहित विभिन्न माध्यमों में पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले दिलीप शुक्ला जैसे अनुभवी पत्रकार का संगठन से जुड़ना प्रेस रिपोर्टर क्लब के लिए गौरव का विषय बताया गया। उनके जुड़ाव से खैरागढ़–कवर्धा अंचल ही नहीं, बल्कि संपूर्ण प्रदेश इकाई को उनके अनुभव और मार्गदर्शन का लाभ मिलने की उम्मीद जताई गई।

प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ (पंजीयन क्रमांक 6417) ने ऐसे कर्मठ, निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार का संगठन में हृदय से स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में उनके सहयोग से संगठन और अधिक सशक्त होगा।

— प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़
प्रदेश अध्यक्ष: संजय सोनी