शशिकांत सनसनी गरियाबंद छत्तीसगढ़
गरियाबंद जिले से एक चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। जिले के कई सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के बजाय बच्चे हाथों में झाड़ू लेकर स्कूल परिसर की सफाई करने को मजबूर हैं। कारण है – अंशकालीन सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल।
सफाई कर्मी अपनी सेवा को पूर्णकालिक किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति में स्कूलों में गंदगी का अंबार लग गया है, जिससे मजबूरी में शिक्षकों को बच्चों से ही सफाई करवाई जा रही है।
इस बीच सोशल मीडिया पर बच्चों के झाड़ू लगाते हुए कई वीडियो सामने आए हैं, जिसने जनमानस और प्रशासन दोनों को झकझोर दिया है।
प्रश्न उठता है – नौनिहालों के हाथ में किताब की बजाय झाड़ू थमा कर क्या हम उनका भविष्य गढ़ पाएंगे?
स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस मामले में जल्द हस्तक्षेप कर समाधान निकालने की आवश्यकता है, ताकि बच्चों का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित न हो और सफाई कर्मियों की मांगों का भी न्यायसंगत हल निकाला जा सके।
–