कोसुमबुड़ा में दो बाइकों की भीषण भिड़ंत, दोनों युवक गंभीर रूप से घायल

जिला संवाददाता – ओंकार शर्मा
गरियाबंद/छुरा।

ग्राम पंचायत कोसुमबुड़ा में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। हादसा 17 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे हुआ, जब दोनों युवक अपने-अपने गांव की ओर लौट रहे थे।
घायलों की पहचान लोकेश दीवान (पिता – रामलाल दीवान, उम्र 28 वर्ष, निवासी – कोसमी चट्टानपारा) और राकेश कुमार ध्रुव (पिता – अवधराम, निवासी – मुड़ागांव) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को खबर दी और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और सड़क पर पर्याप्त रोशनी न होना दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि असली वजह का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही होगा। दोनों युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्यवाही तेजी से की जा रही है।