सड़क पर दो सांडों की हिंसक भिड़ंत के दौरान एक महिला की मौत

जोधपुर (लूणी) | संवाददाता – राजेन्द्रसिंह लूणावास की रिपोर्टलूणी क्षेत्र के काकानी दाता मानसिंह सर्किल के पास आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर दो सांडों की हिंसक भिड़ंत के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि पास में खड़ी पुलिस की गाड़ी को भी सांडों ने टक्कर मार दी, जिससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतका के परिजनों ने अभी तक शव को नहीं उठाया है और उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महिला की मौत सांडों की लड़ाई से नहीं, बल्कि पुलिस वाहन की टक्कर से हुई है। घटना के विरोध में ग्रामीण मौके पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।लूणी थाना प्रभारी डॉ. हनुवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों का आक्रोश और परिजनों की पीड़ा देखते हुए प्रशासन पर दबाव है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और मृतका के परिवार को न्याय दिलाया जाए।