युवा कांग्रेस के नेतृत्व में चक्काजाम, किसानों का फूटा गुस्सा,,खाद की किल्लत को लेकर जंगी प्रदर्शन, प्रशासन ने चार दिन में 400 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

रिपोर्टर शशिकांत सनसनी छुरिया / राजनांदगांव

खुज्जी विधानसभा और छुरिया ब्लॉक में रासायनिक खाद की भारी कमी को लेकर युवा कांग्रेस और किसानों ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोरदार चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। आंदोलन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने किया।
समितियों में महीनों से खाद का संकट
क्षेत्र की अधिकांश सेवा सहकारी समितियों में पिछले दो महीनों से डीएपी और यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। बुवाई और रोपाई कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है, पर खाद न मिलने से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं।
इस मुद्दे को लेकर पहले ही किसान और युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि विभाग को ज्ञापन सौंपा था, पर कोई समाधान नहीं मिला।
जंगी प्रदर्शन और पुलिस के साथ झड़प
आक्रोशित होकर आज सैकड़ों किसानों और कार्यकर्ताओं ने चिचोला-छुरिया नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की चेतावनी दी थी। इस दौरान पुलिस ने दो जगह बैरिकेड्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
प्रदर्शन स्थल पर एसडीओ डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, थाना प्रभारी संतोष भूआर्य, चिचोला टीआई कृष्णा पाटले सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। बापूटोला मोड़ के पास करीब आधे घंटे तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की स्थिति रही।
दो घंटे तक बंद रहा छुरिया-चिचोला मार्ग
युवा कांग्रेस और किसान बापूटोला पुलिया के पास धरने पर बैठ गए, जिससे करीब दो घंटे तक छुरिया-चिचोला मार्ग पूरी तरह जाम रहा। इसके चलते आमजन को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रशासन ने दिया खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन
स्थिति को देखते हुए तहसीलदार विजय कोठारी, एस.एल. देशलहरे (अनुविभागीय कृषि अधिकारी) और जी.पी. सहाड़े (वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, छुरिया) ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि चार दिनों के भीतर डीएपी और यूरिया का 400 मीट्रिक टन खाद समितियों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया।
प्रमुख नेता रहे उपस्थित
इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राजीव गुप्ता, शेखर मंडलोई, मदन नेताम, अनिल बाघमारे, छबि यादव, दीनू साहू, सुरेश शोरी, रोहित साहू, हेमंत सिन्हा, जितेन्द्र मंडावी, तिलक मंडावी, विनोद मंडावी, धीरेंद्र तिवारी सहित क्षेत्र के अनेक किसान और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।