चाकू लहराकर लोगों को डरा रहे दो बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तारआरोपियों के कब्जे से दो धारदार चाकू जब्त, आर्म्स एक्ट की धाराओं में हुई कार्रवाई

चाकू लहराकर लोगों को डरा रहे दो बदमाश गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से दो धारदार चाकू जब्त, आर्म्स एक्ट की धाराओं में हुई कार्रवाई
राजनांदगांव पुलिस द्वारा चौकी चिखली क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को चाकू लहराकर आम नागरिकों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
🕵️‍♂️ घटना का विवरण:zz
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज 9 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोतीपुर तालाब पार के पास दो युवक धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं।
तत्काल पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध हुलिए के दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान निम्नानुसार हुई:

  1. सिम्मु गढ़पायले पिता मनोज गढ़पायले (उम्र 21 वर्ष)
    निवासी: अंबेडकर चौक, वार्ड क्रमांक 03, मोतीपुर, चौकी चिखली
  2. लोकेश यादव पिता बसंत यादव (उम्र 20 वर्ष)
    निवासी: साधुचाल, वार्ड क्रमांक 18, तुलसीपुर, थाना कोतवाल
    🔍 बरामदगी एवं कानूनी कार्यवाही:
    तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक-एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया।
    आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धाराओं 25 व 27 के तहत नोटिस तामील कर विधिवत कार्रवाई की गई।
    एक आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज हैं।
    🚔 जारी रहेगा अभियान:
    पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
    👮‍♂️ उल्लेखनीय योगदान:
    इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र रामटेक, समारूराम सर्पा, म.प्र.आर. धनसिर भुआर्य, आरक्षक मनोज जैन, मिर्ज़ा असलम बेग, सुनील बैरागी, आदित्य सोलंकी एवं चौकी चिखली का समस्त स्टाफ शामिल रहा, जिनका योगदान सराहनीय रहा।