लाल टोपी राजू सोनी राजनांदगांव
सदस्यता अभियान की भी घोषणा, युवाओं को जोड़ा जाएगा मुख्यधारा से
डोंगरगढ़। श्री कृष्ण गौशाला समिति डोंगरगढ़ में दिनांक 16 जून 2025 को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन कार्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमंत साहू एवं सह निर्वाचन अधिकारी कुलदीप साहू के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया में श्री सिद्ध गोपाल नरेड़ी को अध्यक्ष एवं आनंद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
गौशाला न्यास प्रांगण में आयोजित इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्ध गोपाल नरेड़ी द्वारा आगामी 2025–28 सत्र हेतु कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जो इस प्रकार है:
🔹 उपाध्यक्ष – अजय अग्रवाल, गौतम चोपड़ा
🔹 कोषाध्यक्ष – आनंद अग्रवाल
🔹 मंत्री – प्रणय अग्रवाल
🔹 सह-मंत्री – गोवर्धन अग्रवाल (संजय सायकल)
🔸 कार्यकारिणी सदस्य –
राजेश अग्रवाल (बबलू), विशाल अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नवदीप अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, गणेश नरेड़ी, मनमोहन अग्रवाल
🔸 विशेष आमंत्रित सदस्य –
संदीप पचेरीवाल, केशव नरेड़ी, गोपाल दम्माणी, सावन अग्रवाल, पवन भूत, विवेक अग्रवाल, विष्णु मामराज अग्रवाल, श्याम अग्रवाल
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री सिद्ध गोपाल नरेड़ी ने घोषणा की कि गौशाला समिति द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला, पुरुष, बालक-बालिकाओं को समिति से जोड़ा जाएगा, ताकि सामूहिक सहभागिता के साथ गौशाला का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम का समापन सह सचिव गोवर्धन अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
प्रेषक – मंत्री, श्री कृष्ण गौशाला समिति, डोंगरगढ़